मुख्यमंत्री की सोच से प्रदेश उन्नति की ओर : कुलदीप बिश्नोई
हिसार, 9 अगस्त (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के आह्वान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहल पर राज्य में ई-विधानसभा की शुरुआत करने का भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनकल्याणी नीतियों, दूरदर्शी सोच एवं पारदर्शिता भरे शासन, प्रशासन के प्रयासों से हरियाणा प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हर क्षेत्र में मनोहर सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दे रही है, जो स्वागत योग्य है। समय की बचत सहित डिजिटल तकनीक के जहां कई फायदे हैं, वहीं इससे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव के राज्य के हर क्षेत्र तथा हर बिरादरी के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आदमपुर बाईपास निर्माण की मंजूरी, आदमपुर में 19.74 करोड़ तथा 20 करोड़ रुपए के माइनर जल्द पास करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चौधरी माइनर, दुर्जनपुर माइनर, मोडा खेड़ा माइनर, न्योली माइनर, सीसवाल सब माइनर, बालक माइनर, बालसमंद सब माइनर, चबरवाल माइनर, पाबड़ा, कबीर माइनर, बासड़ा सद माइनर तथा सीसवाल सब माइनर के लिए प्रदेश सरकार ने 1974.13 लाख रुपए का बजट पास किया है, जो कि स्वागत योग्य कदम है। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल बड़ा है और आदमपुर के विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी गांवों की प्रमुख समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण होगा और आदमपुर विकास की पटरी पर दौड़ेगा।