For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिकांगपिओ से तेलंगी गांव तक

08:34 AM Jun 30, 2025 IST
रिकांगपिओ से तेलंगी गांव तक
Advertisement

रामपुर बुशहर (हप्र) : युवाओं को नशे से दूर रखने व एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज प्रातः 7 बजे जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित पुलिस लाइन से तेलंगी गांव तक एंटी-ड्रग वॉक/रन का आयोजन किया गया जिसे पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयं भी इस एंटी-ड्रग दौड़ में भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समाज में नशे की लत को समाप्त करना व युवा पीढ़ी को इसके दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत इस एंटी-ड्रग वॉक/रन को आयोजित किया गया ताकि युवा नशे की लत से बच सकें और एक स्वस्थ जीवन यापन कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। एंटी-ड्रग वॉक/रन में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ.सूर्या बोरस नेगी ने भी भाग लिया। इसके अलावा उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, विभागीय कर्मचारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एंटी-ड्रग वॉक/रन में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement