अगले साल से सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ
06:33 AM Dec 12, 2024 IST
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
अगले साल से कर्मचारी अपने भविष्य निधि (पीएफ) को सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। बताया जा रहा है कि श्रम मंत्रालय डेबिट कार्ड की तरह एक कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है। अभी ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के सदस्य को पीएफ निकालने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के बाद 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इस संबंध में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कहा, ‘हम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’ सूत्रों ने बताया कि निकाली जा सकने वाली राशि की सीमा कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत होगी। सूत्रों ने बताया कि यह सुविधा ईपीएफओ 3.0 योजना का हिस्सा है, जिसे केंद्र सरकार शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना में कई ग्राहक-अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं। श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है।
Advertisement
Advertisement