मां नंदा देवी से शिवजी की बरात तक... गढ़वाल भवन में गूंजी गढ़ संस्कृति
10:01 PM Jan 19, 2025 IST
लोकगायिका पूनम सती और लोकगायक विवेक नौटियाल ने उत्तराखंड की पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने अतीत से जोड़ने का अनूठा अनुभव दिया। इन प्रस्तुतियों के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा पहाड़ गढ़वाल भवन में समाहित हो गया हो। दर्शक गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए।
गढ़वाल भवन में लगेगी माधवाश्रम जी की तस्वीर
चंडीगढ़, 19 जनवरी (ट्रिन्यू)
Advertisement
चंडीगढ़, सेक्टर 29 स्थित गढ़वाल भवन रविवार को देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत से सराबोर नजर आया। सुप्रसिद्ध लोकगायिका पूनम सती और लोकगायक विवेक नौटियाल ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां नंदादेवी की स्तुति और भगवान शिव की बारात के गीतों से हुई, जिसमें दर्शक भावविभोर होकर झूमने लगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री केदार बद्री ब्राह्मण सभा ने जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री माधवाश्रम जी महाराज की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप किया। इस दौरान स्वामी जी पर आधारित विशेष पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
Advertisement
कार्यक्रम का संचालन गढ़वाली अभिनेत्री आयुषी जुयाल ने बड़े ही सुंदर और प्रभावशाली ढंग से किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें पं. किशोरी लाल बडोनी (गुग्गामाड़ी मंदिर, सेक्टर 20 के अध्यक्ष), आचार्य उपेंद्र बेंजवाल, ज्योतिर्मठ के प्रमुख महंत आशीष वाशिष्ठ, सभा के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद नौटियाल, प्रधान नंदकिशोर भट्ट, महासचिव संजीव बेंजवाल व सतीश भट्ट, सुभाष भट्ट, अरुण सेमवाल, दिनेश सेमवाल, कुशलानंद सेमवाल सहित अन्य पदाथिकारी शामिल हुए।
गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री माधवाश्रम जी महाराज पूरे उत्तराखंड के गौरव हैं। उनकी तस्वीर को गढ़वाल भवन में स्थापित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान से प्रेरणा ले सकें।
Advertisement