For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया डांस पर चांस, हुए सम्मानित

07:49 AM Jan 07, 2025 IST
बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया डांस पर चांस  हुए सम्मानित
यमुनानगर में रंगारंग कार्यक्रम में मौजूद सोसायटी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 6 जनवरी (हप्र)
नववर्ष के उपलक्ष में ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसायटी ने रविवार रात एक रेस्त्रां में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया और इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, जिसमें तीन से 70 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान ‘काला चश्मा ना लगाया कर, तू तो पहले ही सोनी ऐ’ गाने पर डांस करने वाले दंपति दविंदर मेहता एवं अलका मेहता को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दूसरा पुरस्कार हरीश गुलाटी एवं ममता गुलाटी की जोड़ी को दिया गया। प्रतियोगिता में 18 दंपतियों ने भाग लिया। युवा दंपतियों के मुकाबले में पीयूष मक्कड़ एवं नीतू मक्कड़ को उनके डांस पर प्रथम पुरस्कार के रूप में चुना गया। अंताक्षरी में दीपा को प्रथम व दीक्षा बहल को द्वितीय पुरस्कार मिला। छोटे बच्चों के डांस मुकाबला में माधुरी एवं मायरा मक्कड़ को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया गया। एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र मेहता ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समय पर करवाए जाते हैं ताकि आपसी भाईचारा और मजबूत हो सके। इस मौके पर महेश सिंगल, हरीश गुलाटी, देवेंद्र पुरी, हरप्रीत सिंह उर्फ रोमी, जसमीत सिंह, बलदेव पंवार, पुष्पेंद्र बहल , दिनेश कोहली, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, योगेश सचदेवा, दीपक सचदेवा, कपिल शर्मा, नितेश मित्तल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement