For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुलिस की छापेमारी से सहमे व्यक्ति ने की आत्महत्या

08:41 AM Jul 21, 2024 IST
पुलिस की छापेमारी से सहमे व्यक्ति ने की आत्महत्या
नादौन उपमंडल के गांव तेलकड़ में हुए विवाद के बाद पुलिस से बहस करते मृतक के परिजन। -निस
Advertisement

कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 20 जुलाई
नादौन उपमंडल के सनाही पंचायत के गांव तेलकड़ में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों व लोगों ने पुलिस को मृतक का शव 16 घंटे तक उठाने नहीं दिया। लोग आरोपी को सामने लाने की मांग कर रहे थे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। आरोप है गांव के एक व्यक्ति बाबू राम ने पुलिस को झूठी शिकायत की थी कि रघुवीर सिंह ने अपने घर में अवैध बंदूक रखी है जिस पर पुलिस ने गत सांय को ही मृतक के घर की तलाशी ली थी। पुलिस की कार्रवाई से सहमे रघुवीर सिंह ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई जसवीर सिंह और सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को तलाशी में उन्हें कोई हथियार नहीं मिला था। इसी बात से आहत होकर लोक लज्जा के चलते पुलिस के जाने के करीब आधे घंटे बाद ही रघुबीर ने घर के कमरे में फंदा लगा लिया था। डीएसपी नितिन चौहान का कहना है कि आरोपी बाबू राम को हिरासत में ले लिया है तथा उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने या बाध्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

एसडीएम ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

एसडीएम अपराजिता चंदेल का कहना है कि परिवार वालों में रोष था वे मामले की निष्पक्ष जांच चाह रहे थे इसी लिए वे शव को पुलिस को नहीं सौंप रहे थे। उन्होंने वहां पहुंच कर मृतक के परिजनों का पक्ष सुना तथा आश्वासन दिया कि उनके घर में पुलिस की तलाशी व आरोपित व्यक्ति की भूमिका सहित पूरे मामले की निषपक्ष जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×