मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहित्य अकादमी सचिव को फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशिंग पुरस्कार

10:33 AM Oct 02, 2024 IST
नयी दिल्ली में साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव को फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशिंग पुरस्कार प्रदान करती पूर्व न्यायाधीश सुप्रीमकोर्ट हिमा कोहली तथा पूर्व केबिनेट मंत्री और राजनीतिज्ञ श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी। -ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 1 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स ने आज पुस्तक प्रकाशन में उत्कृष्टता के लिए अपने 44वें पुरस्कार समारोह में साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव को फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशिंग पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार उन्हें भारतीय प्रकाशन उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। द क्लेरिज होटल में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में यह पुरस्कार उन्हें पूर्व न्यायधीश सुप्रीमकोर्ट हिमा कोहली तथा पूर्व केबिनेट मंत्री और राजनीतिज्ञ श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित संस्कृत पत्रिका ‘संस्कृत प्रतिभा’ को प्रथम पुरस्कार तथा अकादमी द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ को द्वितीय पुरस्कार और बाल साहित्य प्रकाशन के लिए भी द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स देश की सबसे बड़ी संस्था है, जो भारतीय प्रकाशन उद्योग में कार्यरत लोगों के लिए कार्य करती है और प्रति वर्ष महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए अनेक प्रकाशन संस्थानों आदि को प्रकाशन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार देती है। ज्ञात हो कि साहित्य अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय साहित्य संस्थान है और 24 भारतीय भाषाओं में पुस्तक प्रकाशन का कार्य करती है। अकादमी प्रतिवर्ष 500 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित करती है।

Advertisement

Advertisement