For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोस्तों ने पहले पी शराब, फिर कर दी साथी की हत्या

10:25 AM Nov 21, 2023 IST
दोस्तों ने पहले पी शराब  फिर कर दी साथी की हत्या
Advertisement

सोनीपत, 20 नवंबर (हप्र)
शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के चलते दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की पेट में बोतल मारकर हत्या कर दी। मृतक लाखन घसौली गांव का रहने वाला था। हत्या करने के बाद साथियों ने मिल कर लाखन के शव को गांव मलिकपुर-ग्यासपुर मार्ग पर लगती बंद पड़ी रेत की खान में गहरा गड्डा खोद कर दबा दिया। जब लाखन घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने थाना बड़ी में उसके पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मलिकपुर गांव के तुषार को पकड़ा जिसने पूछताछ के दौरान लाखन की हत्या का राज उगल दिया। सूचना पर एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा व बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार के अलावा गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज कुमार की उपस्थिति में आरोपी की निशानदेही पर गड्डे को खोद कर शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद एफएसएल से नमूने एकत्रित करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
बता दें कि लाखन 13 नवंबर से घर से लापता था। जिसके बाद परिजन उसकी काफी तलाश करते रहे, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसकी पत्नी ने 17 नवंबर को बड़ी थाना में शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया था।

Advertisement

दो बच्चों का पिता था लाखन
मृतक लाखन शादीशुदा था। वह छोटा मोटा काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। लाखन की हत्या होने की खबर मिलने के बाद परिजन सदमे में हैं। वहीं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

काल डिटेल व मोबाइल लाकेशन से हुआ खुलासा
बड़ी थाना पुलिस ने लाखन की गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने लाखन की काल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके दोस्त गांव के मलिकपुर के रहने वाले तुषार को पकड़ कर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ के दौरान तुषार ने बताया कि उन्होंने ग्यासपुर मार्ग पर एक ट्यूबवैल पर पहले शराब पी थी। इस दौरान उनके और साथी भी मौजूद थे। इस दौरान उनकी लाखन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके चलते उन्होंने लाखन के पेट में शराब की बोतल मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने लाखन के शव को घटनास्थल से 100 मीटर दूर मलिकपुर-ग्यासपुर मार्ग पर लगती बंद पड़ी रेत की खान में दबा दिया।

Advertisement

21 नवंबर को अदालत में पेश करेगी पुलिस
एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस ने मलिकपुर गांव के तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। तुषार को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस हत्या के कारणों व हत्या में संलिप्त उसके बाकी साथियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाखन के शव का पोस्टमार्टम भी मंगलवार को करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement