मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बर्थ-डे पार्टी में दोस्त पर चाकुओं से हमला

06:46 AM Jan 24, 2025 IST

मोहाली, 23 जनवरी (हप्र)
बर्थ -डे पार्टी पर दोस्त से हुए झगड़े का बदला लेने के चलते एक युवक ने अपने साथियों सहित दोस्त पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल युवक जीएमसीएच-32 में भर्ती है। घायल की पहचान 20 वर्षीय शिवा निवासी मदनपुरा के रूप में हुई है। शिवा के बयान पर मटौर थाना पुलिस ने उसके दोस्त साहिल निवासी सेंट सोल्जर स्कूल मटौर व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी साहिल फरार बताया जा रहा है। शिवा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मूल रूप से जिला संभल यूपी के गांव जनेटा का रहने वाला है। करीब चार महीने से वह फेज-5 में प्योरियो सैलून में कटिंग का काम करता है। साहिल के सैलून पर आने जाने से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। साहिल फेज-7 मोहाली में किसी प्राइवेट स्कूल में काम करता है। शिवा ने कहा कि उसका जन्मदिन था। साहिल भी उसके जन्मदिन पर मदनपुरा उसके घर पर आया था। साहिल ने शराब पीकर उसके जन्मदिन पर हुल्लडबाजी करने लगा तो शिवा ने उसे घर जाने को बोल दिया था। वह इस बात की रंजिश रखने लगा और उसने उसे फोन करके फेज-7 बुलाया। पहले शिवा ने उसे मना कर दिया लेकिन बार-बार फोन करने पर शिवा उसकी बताई जगह पर मिलने चला गया। वहां साहिल व उसके दोस्त ने उस पर कातिलाना हमला कर दिया।

Advertisement

Advertisement