रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
फरीदाबाद, 25 नवंबर (हप्र)
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में नई बैच के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शानदार रहा, जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर्स छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। चेयरमैन यशवीर डागर, सरपंच वीरेंद्र, निदेशक डॉ श्यामसुंदर कौशिक, प्रिंसिपल नेहा सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई जूनियर्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, गायन, जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और सवाल जवाब के जरिए अपनी प्रतिभा को दिखाया।
निर्णयक मंडल के फैसले के बाद तेजपाल को मिस्टर फ्रेशर और वसुंधरा को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। छात्रों ने इस आयोजन की जमकर तारीफ की और चेयरमैन यशवीर डागर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और स्टूडेंट्स, स्टाफ इत्यादि सबको बधाई देते हुए कॉलेज को बुलंदियों तक ले जाने का आशीर्वाद दिया।