देश भगत यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम
समराला, 23 दिसंबर (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो. चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. संदीप सिंह,वाइस प्रेसिडेंट डॉ. हर्ष सदावर्ती, रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत गिरधर, नेशनल डेंटल कॉलेज, डेराबस्सी की प्रोफेसर डॉ. अनु गिरधर भी शामिल थे। नर्सिंग प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) लवसमपुरनजोत कौर ने आए महमानों का औपचारिक
स्वागत किया।
इस दौरान वागीश और जशनदीप को मिस्टर फ्रेशर्स, जबकि गुनीत और दीपिका को मिस फ्रेशर्स का खिताब दिया गया। राहुल एवं अजयवीर को मिस्टर पर्सनेलिटी से सम्मानित किया गया।
मैशा, जतिंदर और गुरवीन ने मिस चार्मिंग का खिताब जीता। मिस ब्यूटीफुल श्रेणी में अभिश्रुति और एकमप्रीत शामिल हैं। इस बीच, विशाल और भावेश को मिस्टर हैंडसम का खिताब दिया गया। स्कूल ऑफ नर्सिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभजोत सिंह ने धन्यवाद
ज्ञापन दिया।