For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम

07:15 AM Dec 24, 2024 IST
देश भगत यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के स्कूल ऑफ नर्सिंग के कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को सम्मानित करते चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह और अन्य। -निस
Advertisement

समराला, 23 दिसंबर (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो. चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. संदीप सिंह,वाइस प्रेसिडेंट डॉ. हर्ष सदावर्ती, रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत गिरधर, नेशनल डेंटल कॉलेज, डेराबस्सी की प्रोफेसर डॉ. अनु गिरधर भी शामिल थे। नर्सिंग प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) लवसमपुरनजोत कौर ने आए महमानों का औपचारिक
स्वागत किया।
इस दौरान वागीश और जशनदीप को मिस्टर फ्रेशर्स, जबकि गुनीत और दीपिका को मिस फ्रेशर्स का खिताब दिया गया। राहुल एवं अजयवीर को मिस्टर पर्सनेलिटी से सम्मानित किया गया।
मैशा, जतिंदर और गुरवीन ने मिस चार्मिंग का खिताब जीता। मिस ब्यूटीफुल श्रेणी में अभिश्रुति और एकमप्रीत शामिल हैं। इस बीच, विशाल और भावेश को मिस्टर हैंडसम का खिताब दिया गया। स्कूल ऑफ नर्सिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभजोत सिंह ने धन्यवाद
ज्ञापन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement