For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौधरी भागमल नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी

08:48 AM Nov 30, 2024 IST
चौधरी भागमल नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी
नारनौंद में शुक्रवार को भागमल नर्सिंग कॉलेज खेड़ी चोपटा में हवन-यज्ञ करते हुए। -निस
Advertisement

नारनौंद (निस) :

Advertisement

चौधरी भागमल नर्सिंग कॉलेज खेड़ी चोपटा के प्रांगण नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों ने पार्टी का आयोजन कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के डायरेक्टर सुभाष बेनीवाल ने किया। सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद सरस्वती माता की वंदना की गई। कॉलेज के छात्रों ने हरियाणवी पंजाबी लोकगीत और नाटक के माध्यम से सभी का मनोरंजन करते हुए सामाजिक बुराइयां मिटाने के लिए जागरूकता संदेश भी दिया। जीएनएम लड़कियों में आरजू, अंशुल व लड़कों में प्रियांशु विजेता रहे। आरजू व अंशुल को मिस फ्रेशर चुना गया। कॉलेज की प्रिंसिपल मनजीत सिहाग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो सके। इस अवसर पर अजीत बेनीवाल, शालू ,अनु, दीक्षा, मोनिका, पूजा, परविंदर, दीपक, विकास, मास्टर जगदीश, गुड्डी, सीमा, शर्मिला इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement