मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज

06:46 AM Jul 13, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ के तहत नशा विरोधी अभियान के दौरान अंतर्राज्यीय नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 950 किलो से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए गए। अभियान पहली जून से 30 जून तक चला। इस दौरान ड्रग तस्करों की 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति फ्रीज की है। ये संपत्तियां मादक पदार्थों की तस्करी अर्जित की गई काली कमाई के पैसों से बनाई थीं।
डीजीपी पीके अग्रवाल ने बुधवार को यहां बताया कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत क्राइम हिस्ट्री वाले 2,223 व्यक्तियों को चेक किया। 92 ऐसे आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बनाई गई। विशेष अभियान के दौरान 333 नये गिरोहों की पहचान की गई और एनडीपीएस अधिनियम के तहत 201 गिरफ्तारियां हुईं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
तस्करोंफ्रीजसंपत्ति
Advertisement