For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भक्ति से ही मिलेगी पापों से मुक्ति : साक्षी गोपाल महाराज

07:12 AM May 25, 2024 IST
भक्ति से ही मिलेगी पापों से मुक्ति   साक्षी गोपाल महाराज
भक्ति से ही मिलेगी पापों से मुक्ति : साक्षी गोपाल महाराज
Advertisement

पानीपत, 24 मई (वाप्र)
इस्कॉन कुरुक्षेत्र व इस्कॉन प्रचार समिति पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में पानीपत में श्रीमद् भागवत कथा व भगवान श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई। कथा के छठे दिन इस्काॅन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने बताया कि शुकदेव गोस्वामी कहते हैं, राजन पापों से पूर्णतया मुक्ति प्राप्त करने के लिए दुनिया में केवल एक ही उपाय है ‘भक्ति’। वासुदेव, भगवान श्रीकृष्ण की शरणागति लें और उनकी भक्ति में लग जाएं। जब भक्त भगवान श्रीकृष्ण की शरणागति लेते हैं तो भक्ति की शक्ति से जीव आत्मा के जितने पाप होते हैं, वह जड़ से नष्ट हो जाते हैं।
साक्षी गोपाल दास ने कहा कि हरे कृष्ण, हरे राम के जाप से दुखो को सहन करने के शक्ति मिलती है। श्री लीलाधर व उसकी टीम ने सभी भक्तजनों को भंडारे का प्रसाद का वितरण किया। मुख्य अतिथि समाज सेवी महेश थरेजा व रविंद्र सैनी एमजेआर स्कूल ने साक्षी गोपाल दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति के अध्यक्ष सुंदर लाल चुघ, आशु गुप्ता, अशोक गोयल, बोबी गुप्ता, विशाल गोयल, सतीश बुधीराजा आशीष अग्रवाल, अरविंद सिंघल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×