For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोर्टिफाइड चावल की मुफ्त आपूर्ति 2028 तक रहेगी जारी

07:06 AM Oct 10, 2024 IST
फोर्टिफाइड चावल की मुफ्त आपूर्ति 2028 तक रहेगी जारी
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 अक्तूबर (एजेंसी)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड (पौष्टिक तत्वों से भरपूर) चावल की मुफ्त आपूर्ति वर्ष 2028 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति के लिए कुल वित्तीय योजना 17,082 करोड़ रुपये की होगी। इस व्यय का पूरा वित्तपोषण केंद्र सरकार करेगी। सरकार ने कहा है कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अन्य कल्याणकारी योजनाओं, एकीकृत बाल विकास सेवा, पीएम पोषण के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति की पहल की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement