गंभीर हृदय रोग से पीड़ित स्कूली बच्चों का हुआ मुफ्त ऑपरेशन
समराला, 4 फरवरी (निस)
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व और सिविल अस्पताल समराला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारिकजोत सिंह के अधीन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य ब्लॉक समराला की टीम ने सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों की हृदय संबंधी सर्जरी मुफ्त में सफलतापूर्वक करवाई।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारिकजोत सिंह ने बताया कि समराला ब्लॉक की स्कूल हेल्थ टीम द्वारा हर साल सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के विद्यार्थियों का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। यदि जांच के दौरान किसी बच्चे में कोई बीमारी पाई जाती है, तो उसका इलाज सरकारी खर्च पर करवाया जाता है। इसी जांच के दौरान, सरकारी प्राथमिक स्कूल (लड़कियां), समराला के दो बच्चों, जिनकी उम्र 8 और 7 वर्ष है, में ‘टेट्रालॉजी ऑफ फैलोट’ और ‘एब्सटीन एनॉमली’ नामक हृदय रोग पाए गए।
इनका इलाज सरकारी खर्च पर उच्च स्तरीय अस्पतालों जैसे पीजीआई. चंडीगढ़ और फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ में करवाया गया। इन उपचारों का निजी खर्च लगभग 4 से 5 लाख रुपये था, लेकिन सिविल अस्पताल समराला की स्कूल हेल्थ टीम के प्रयासों से यह इलाज पूरी तरह मुफ्त में किया गया। अब ये बच्चे सामान्य जीवन जी रहे हैं। स्कूल हेल्थ टीम की इंचार्ज डॉ. सत्विंदर कौर और डॉ. रशपाल सिंह (एएमओ) के अनुसार, बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और कुछ अन्य बच्चों का भी इलाज जारी है।
इस मौके पर डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. प्रभजोत सिंह, डॉ. सुखविंदर कौर, सरकारी प्राथमिक स्कूल (लड़कियां) की इंचार्ज मनप्रीत कौर, नर्सिंग सिस्टर दिलजीत कौर, प्रदीप कुमार (मल्टीपल हेल्थ वर्कर), बलदीश कौर (ए.एन.एम) और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।