For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देहरादून में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

07:38 AM Feb 08, 2025 IST
देहरादून में नि शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित
देहरादून में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में जांच कराते लोग। -एस
Advertisement

देहरादून, 7 फरवरी (एस)
नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एसएपीटी इंडिया, राही नेत्रधाम और रैडकलिफ लैब के सहयोग से नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। यह शिविर ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल, अधोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड में मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत लगाया गया, जिसमें स्कूली छात्रों, अभिभावकों, स्टाफ और आमजन के लिए दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, नेत्र जांच और रक्त परीक्षण की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में पीजीआई चंडीगढ़, इंद्रेश अस्पताल और अन्य संस्थानों के कुशल डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया। उद्घाटन भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम) उत्तराखंड प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री दया शंकर मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने एनबीएफ को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श दिया। उन्होंने सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की और कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं और स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है। डॉ. विभोर कुकरेती, दंत चिकित्सक, इंद्रेश अस्पताल, देहरादून एवं निदेशक, मिनरवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, डॉ. अंजलि उनियाल, राही नेत्र चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों की जांच की। मौके पर ओशिएनिक स्कूल की उपनिदेशक उषा राणा, अभिजीत उनियाल, डॉ. साक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल, विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement