नि:शुल्क चिकित्सा शिविर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण : सुभाष बराला
टोहाना, 14 जनवरी (निस)
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने संगम हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर आयोजित नि:शुल्क मेडिकल कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर नि:शुल्क कैंप का उद्घाटन किया। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
जिन लोगों को मानव सेवा करने का अवसर मिला है, चाहे वह किसी भी रूप में हों, सौभाग्यशाली हैं। मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें जरूरी दवाइयां व परामर्श दिया। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी और अन्य जरूरी जांचों की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।
संगम हॉस्पिटल के निदेशक ने सासंद को बताया कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीके बंसल ने की
व कैंप में विशिष्ट अतिथि टेकचंद मोदी रहे।
इस अवसर पर डॉ. शिव सचदेवा, प्रधान सतपाल ननहेड़ी, राकेश जैन, सुनील बंसल, सुरेंद्र किनरा, अशोक मैहता, बल्ली प्रधान, सतभूषण गोयल, अमृत जैन, राजगर्ग खाद वाले, रजनीश बंसल, भूषण बंसल, कृष्ण गोयल, कृष्ण बंसल, भीम पाहवा, रोहित मेहता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।