For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजीव गांधी की जयंती पर सोहना में लगा मुफ्त जांच शिविर

09:50 AM Aug 21, 2024 IST
राजीव गांधी की जयंती पर सोहना में लगा मुफ्त जांच शिविर
सोहना में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज व अन्य कार्यकर्ता स्व.राजीव गांधी को नमन करते हुए।-हप्र

गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
सोहना की नयी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाईं गई।
स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर भारद्वाज सचिन फाउंडेशन की ओर से आम जन के लिए फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सोहना तावडू के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चेयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि भारद्वाज सचिन फाउंडेशन प्रत्येक शनिवार को आम जन के लिए फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप आयोजित करता है लेकिन आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में भारद्वाज सचिन फाउंडेशन ने यह फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप आयोजित किया है। जिसमें सैकड़ों ने जांच करवाई।
इस अवसर पर अस्पताल की डॉक्टर सुशीला कटारिया, भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन पंकज कुमार भारद्वाज, मोहन लाल सैनी, एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, पीसीसी सदस्य नंबरदार वीर सिंह खटाना, अशोक उल्लावास, शैलेश खटाना, मोहन सैनी राजेश सहरावत (रज्जू चेयरमैन), सुखीराम शर्मा, चौधरी नाथोली, महेश शर्मा, जयंत चौधरी, कृष्ण धारीवाल, हबीब खान, महेश चौधरी, बीर सिंह, कालू सरपंच घंघौला,हाजी रमजानी समसुद्दीन मंडरका, एडवोकेट लवली अग्रवाल,राकेश शर्मा संचालियों, नरेंद्र नंबरदार सिलानी, विकास शर्मा ठेठर, रविन्द्र भांमला नीमोट, नंबरदार वीर सिंह बाइखेड़ा, लाखुवास से नंबरदार मूलचंद तंवर, सुशील हरी नगर, लक्ष्मण अवाना खइका, नौरंग खटाना, धर्म भारद्वाज शहर एवं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement