सिसला धाम में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
कैथल, 11 दिसंबर (हप्र)
लॉर्ड रामा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा खाटू श्याम मंदिर सिसला धाम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमडीएन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर विनोद कुमार और शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्कूल सिसला के डायरेक्टर विरेन्द्र गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यातिथि विनोद कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो आर्थिक कारणों या अन्य वजहों से नियमित चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते थे।
यह एक महत्वपूर्ण पहल थी, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को नि:शुल्क इलाज और परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में प्रमुख डॉक्टरों के रूप में लॉर्ड रामा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के डायरेक्ट डॉ. सितेन्द्र गर्ग हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीक्षा गर्ग त्वचा विशेषज्ञ और डॉ. अग्निव्रत जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दीं। इन डॉक्टरों ने लोगों को न केवल उनके स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के बारे में परामर्श दिया, बल्कि उन्हें उचित इलाज की सलाह भी दी। डॉ. सितेन्द्र गर्ग ने हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया और उन्हें हड्डियों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. दीक्षा गर्ग ने त्वचा से संबंधित समस्याओं का समाधान किया और त्वचा को स्वस्थ रखने के उपायों पर सलाह दी।
शिविर में 587 से अधिक मरीजों ने भाग लिया और सभी को नि:शुल्क इलाज और परामर्श प्राप्त हुआ। इसके अलावा अस्पताल की ओर से सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी प्रदान कीं ताकि वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को प्रभावी ढंग से सुलझा सकें। लॉर्ड रामा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डा. सितेन्द्र गर्ग ने बताया कि अस्पताल का यह कदम एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखा जा सकता है।