गुरुद्वारा सिंह सभा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
08:32 AM Mar 24, 2025 IST
Advertisement
हिसार, 23 मार्च (हप्र)
गवर्नमेंट अस्पताल तिहाड़ के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉ. नियति श्योकंद ने पिता जयपाल श्योकंद के जन्मदिवस पर गुरुद्वारा सिंह सभा नागोरी गेट में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें उन्होंने निशुल्क सेवाएं और निशुल्क दवाइयां दीं। शिविर के आयोजन में डॉ. अभिमन्यु, डॉ. नवीन, अभिषेक व रितिक ने चेकअप व जांच प्रक्रिया में सहयोग किया। कैंप में मनोरोग व नसों से संबंधित रोगियों की जांच की गई व दवाएं दी गईं।
इसके अलावा जरूरी टेस्ट भी फ्री किए गए। मेडिकल कैंप के आयोजन में गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों सरदार सुखदीप, अमरजीत, अमरदीप, सोनू खुराना व कुलदीप सिंह ने सहयोग किया। डॉ. नियती तथा उनकी माता एडवोकेट स्नेह श्योकंद को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement