For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केपीएम चैरिटेबल अस्पताल में लोहड़ी के अवसर पर मुफ्त जांच शिविर

08:54 AM Jan 13, 2025 IST
केपीएम चैरिटेबल अस्पताल में लोहड़ी के अवसर पर मुफ्त जांच शिविर
भिवानी में रविवार को आयोजित शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते डॉक्टर। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 जनवरी (हप्र)
स्थानीय केपीएम चैरिटेबल अस्पताल में कहरोड़ पक्का महसभा द्वारा लोहड़ी के अवसर पर रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में 103 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई।
केपीएम के वाईस चेयरमैन हर्षदीप डुडेजा ने बताया कि वर्ष 2000 से केपीएम चैरिटेबल अस्पताल जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते रहते हैं। रविवार को आयोजित शिविर में गुरूग्राम आर्टिमिस अस्पताल से ह्दृय रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चौहान, जोड़ दर्द विशेषज्ञ डॉ. आशु जैन व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। जो लोग अधिक फीस व दूरी होने के कारण गुरूग्राम नहीं जा पाते, उन सभी के लिए यह कैंप लगाया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर बीएमडी, हड्डियों की जांच, खून की जांच, शुगर व बीपी टैस्ट नि:शुल्क किया गया तथा नि:शुल्क दवाइयां व एक्स-रे किया गया। लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में पुरूष एवं महिलाओं को गर्म, टोपे, जुराबें व कंबल भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सुशील सरदाना, नरेश चांदना, कैलाश चाौधरी, गणपत जसूजा, धर्मपाल वधवा, कमल डुडेजा, धीरज कटारिया, अशोक बजाज, पार्षद मनीष गुरेजा, पार्षद सुमिता बजाज डुडेजा, सूरज गांधी, अशोक बजाज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement