टोल प्लाजा पर मेंटेन नहीं हो रही फ्री लेन
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 9 फरवरी
जींद के खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल प्लाजा पर अब फ्री लेन हर हालत में मेंटेन करनी होगी। इनमें से जिस भी टोल प्लाजा पर फ्री लेन मेंटेन नहीं होगी, उसके प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टोल प्लाजा को लेकर नियम और एनएचएआई की गाइडलाइन यह हैं कि टोल प्लाजा पर दोनों तरफ एक-एक लेन फ्री हो, जिस पर सीसीटीवी कैमरे और स्कैनर नहीं हों। यह फ्री लेन वीवीआईपी, एंबुलेंस आदि के लिए हैं, ताकि ऐसे वाहनों को टोल प्लाजा क्रॉस करने में कुछ सेकंड की देरी भी नहीं हो। कायदे से फ्री लेन पर एक कर्मचारी की तैनाती हो, जो टोल फ्री वाहनों को उस लेन से गुजरने दे, और फ्री लेन पर लगाए गए अवरोध को तुरंत प्रभाव से हटकर टोल फ्री वाहनों का रास्ता साफ करे।
जींद में टोल प्लाजा पर मेंटेन नहीं हो रही फ्री लेन : जींद जिले में इस समय तीन मुख्य टोल प्लाजा हैं। इनमें एक टोल प्लाजा जींद- नरवाना नेशनल हाईवे पर खटकड़ गांव के पास है। दूसरा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के बद्दोवाल गांव में और तीसरा टोल प्लाजा जींद-गोहाना नेशनल हाईवे पर लुदाना गांव में है। इनमें किसी भी टोल पर फ्री लेन ढंग से मेंटेन नहीं की जा रही।
फ्री लेन के नाम पर इन तीनों टोल प्लाजा पर केवल इतना किया गया है कि एक-एक लेन बिना सीसीटीवी कैमरे और स्कैनर के रख दी गई है, लेकिन उन पर कर्मचारियों की तैनाती नहीं होती। टोल फ्री लेन को अवरोधक खड़ा कर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस फ्री लेन को केवल इस समय टोल बूथ से आकर कोई कर्मचारी खोलता है, जब पुलिस, एंबुलेंस या किसी दूसरे वीवीआईपी वाहन का चालक हॉर्न बजाता है। इसमें काफी समय लग जाता है।
अगर नियम के अनुसार टोल फ्री लेन पर दोनों तरफ कर्मचारी तैनात हो, तो टोल फ्री वाहन के चालक को फ्री लेन खुलने के लिए हॉर्न नहीं बजाना पड़ता, और फ्री लेन खुलने के लिए उसे इंतजार भी नहीं करना पड़ता। ऐसी फ्री लेन खुलवाने में पुलिस तथा एम्बुलेंस को लगने वाला समय बेहद कीमती होता है, जिसमें एंबुलेंस में जा रहे किसी मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है। कुछ समय पहले जींद के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने खटकड़ टोल प्लाजा प्रबंधक को फ्री लेन मेंटेन नहीं करने पर कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। ऐसा न होने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी।
किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी

जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कायदे से टोल प्लाजा पर फ्री लेन मेंटेन होनी चाहिए। वह किसी दिन जिले के तीनों टोल प्लाजा को खुद चेक करेंगे। जिस भी टोल प्लाजा पर फ्री लेन मेंटेन नहीं मिली, तो संबंधित टोल अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि टोल प्लाजा पर टोल फ्री लेन मेंटेन करनी ही होगी। इसमें किसी तरह की ढील सहन नहीं की जाएगी।