मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की फ्री जांच, किया सीबीसी टेस्ट

08:51 AM Jul 02, 2025 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढैल में आयोजित शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करते डॉक्टर। -हप्र

यमुनानगर,1 जुलाई (हप्र)
डॉक्टर्स-डे पर सुढैल स्थित न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के गुलाबी पंख विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच संपन्न की गईं। शिविर में सबसे पहले विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई, इसके पश्चात दंत परीक्षण के तहत दांतों की सफाई, कैविटी की स्थिति और ओरल हाइजीन का मूल्यांकन किया गया।

Advertisement

Advertisement