मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इंडियन हाइट्स स्कूल में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

08:35 AM Jul 20, 2024 IST

गुहला चीका (निस): शुक्रवार को बलबेहड़ा रोड़ चीका स्थित दि इंडियन हाइट्स स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर के लिए हाउसिंग बोर्ड चीका स्थित डॉ. जगजीत आई हॉस्पिटल एवं लेजर सेंटर के डॉ. हरिंदर कुमार और उनकी सहायक ने बच्चों की आंखें जांची। शिविर का उद्घाटन स्कूल के निर्देशक परमानंद गोयल ने किया। डॉ. हरिंदर कुमार ने बच्चों को आंखों के रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श भी दिया। प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर ने कहा कि स्मार्टफोन का बढ़ता इस्तेमाल हमारी आंखों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। ऐसे में हर एक व्यक्ति को अपनी आंखों की नियमित जांच करवानी चाहिए। निदेशक परमानंद गोयल और प्राची दीपक गोयल ने कहा कि उनका स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ छात्रों की सेहत का भी विशेष ख्याल रखता है।

Advertisement

Advertisement