मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरवाना में पंजाबी की नि:शुल्क कोचिंग शुरू

10:40 AM Jul 08, 2024 IST
नरवाना के पंजाबी चौक स्थित श्री टिकाना बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब में नि:शुल्क पंजाबी सीखते लोग। -निस

नरवाना (निस) : नरवाना के पंजाबी चौक में स्थित श्री टिकाना बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब मे प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से नि:शुल्क पंजाबी सिखाई जा रही है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत छाबड़ा ने बताया कि प्रतिदिन शाम के समय गुरुद्वारा के भाई सरदार बलिहार सिंह एवं मास्टर सोहन लाल दुआ द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। इसके लिए कॉपी, पेन व किताब भी गुरुद्वारा साहिब द्वारा मुफ्त दी जा रही है। नरवाना के लोगों की बरसों पुरानी मांग थी, लेकिन अब तक किसी ने प्रयास नहीं किया था। अब प्रति दिन दर्जनों लोग इसका लाभ उठा रहे है। इस कोचिंग सेंटर में किसी भी उम्र की महिला, पुरुष, बच्चे आकर पंजाबी सीख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement