For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 40 डी मार्केट में लगाया नि:शुल्क जांच शिविर

07:20 AM Mar 17, 2025 IST
सेक्टर 40 डी मार्केट में लगाया नि शुल्क जांच शिविर
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 मार्च (हप्र)
स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉ प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि) चंडीगढ़, भारत विकास परिषद ( नाॅर्थ 2 ) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और अमृत कैंसर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर-40 डी की मार्केट में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्डा और चेयरमैन चिरंजीव सिंह, एससी अग्रवाल अध्यक्ष एससीसीए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम संजीव कुमार और सेक्टर 40 के बैंक शाखा प्रबंधक कमल अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह ने किया। इस शिविर में मेमोग्राफी में 54 महिलाओं, 250 से ऊपर लोगों का चेकउप और 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड और 100 से अधिक आभा कार्ड बनाये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयम ग्रोवर, सुभाष गोयल, वंदना कांसल, कमल कांसल, इक़बाल सिंह, रमेश चौधरी, नितेश रतन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

माता मनसा देवी मंदिर में रक्तदान शिविर

पंचकूला (हप्र) : विश्वास फाउंडेशन ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 41 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 46 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 5 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement