For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेराफेरी : दूसरे दिन भी अधिक गेहूं तोलता पकड़ा गया आढ़ती

07:27 AM Apr 23, 2025 IST
हेराफेरी   दूसरे दिन भी अधिक गेहूं तोलता पकड़ा गया आढ़ती
Advertisement

गुहला चीका, 22 अप्रैल (निस)
चीका अनाज मंडी का एक आढ़ती दूसरे दिन भी बोरी के साथ अधिक गेहूं तोलते हुए पकड़ा गया है। हेराफेरी से बाज नहीं आने वाले इस आढ़ती को मार्केट कमेटी ने नोटिस भेजा है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मार्केट कमेटी सचिव सतबीर राविश से गेहूं तोल में गड़बड़ी करने संबंधी शिकायत दी थी। शिकायत के बाद मार्केट कमेटी के सहायक सचिव रोहतास सिंह, मंडी सुपरवाइजर रमेश कुमार, एआर विरेन्द्र कुमार की टीम ने मंडी में जाकर तोल की जांच की। जांच के दौरान एक आढ़ती प्रति बोरी के साथ आधा किलो ज्यादा गेहूं तोलते हुए पाया गया। यही आढ़ती एक दिन पहले भी बोरी के साथ अढ़ाई किलो अधिक गेहूं तोलते हुए मार्केट कमेटी की टीम ने पकड़ा था और आढ़ती को दस हजार रुपए जुर्माना किया गया था। आज दूसरी बार तोल में गड़बड़ करने के आरोप में मार्केट कमेटी सचिव ने आढ़ती को लाइसेंस रद्द करने को लेकर नोटिस भेजा है।

Advertisement

‘गड़बड़ी करने वालों के लाइसेंस हों रद्द’

किसान यूनियन नेता हरदीप बदसुई ने की कहा कि किसान कड़ी मेहनत से खेतों में फसल उगाता है लेकिन मंडियों में बैठे आढ़ती उनके साथ बेईमानी करने से बाज नहीं आते। हरदीप बदसुई ने सरकार से मांग की है कि तोल में गड़बड़ करने वाले आढ़तियों के लाइसेंस सदा के लिए रद्द किए जाएं और जिन किसानों के साथ हेराफेरी की गई है उनके नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement