मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कंप्यूटर, लैपटॉप खरीदने के नाम पर 94.45 लाख की धोखाधड़ी

08:39 AM Aug 08, 2024 IST
Advertisement

बल्लभगढ़, 7 अगस्त (निस)
कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के नाम पर एक व्यापारी के साथ 94 लाख 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। आरोपी दंपति ने व्यापारी को पोस्ट डेटेड चेक दिए। चेक बैंक में लगाने पर सभी बाउंस हो गए। थाना आदर्श नगर पुलिस ने दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 65 निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि उनका कंप्यूटर व लैपटॉप का खरीदने व बेचने का व्यापार है। पिछले 3 महीनों से वह एमटीएच इन्फोटेक के साथ व्यापार कर रहे हैं। साल 2024 में एमटीएच इन्फोटेक के निदेशक राजेन्द्र सिंह भाकुनी व हेमा भाकुनी से फोन व सोशल मीडिया के जरिए भी कंप्यूटर का आर्डर दिया। एमटीएच इन्फोटेक का लेनदेन उनकी कंपनी के साथ ठीक था और दिए हुए माल की रकम भी ठीक टाइम से आती रही थी। परन्तु वर्ष 2024 में निदेशक ने फोन पर दस बार अलग-अलग दिन में माल का आर्डर बुक किया जोकि करीब 94 लाख 45750 के थे। माल को समय पर ई वे बिल के साथ माल को भेज दिया। जिसके चलते कंपनी की ओर से भविष्य की तारीख के साथ तैयार किए गए चेक को पोस्ट डेटेड चेक कंपनी के नाम से जारी कर दिए। चेक को तय किए हुए समय पर कंपनी की ओर से बैंक में जमा कराया, तो चेक एक के बाद एक बाउंस होते गए। उन्होंने निदेशक को पैसों को फोन किया तो वह बहाने बनाने लगा। इस दौरान उनको पता चला कि उनकी कंपनी में काम करने वाली अलका कर्मचारी भी इस धोखाधड़ी में आरोपी दंपति के साथ है। थाना आदर्श नगर पुलिस ने दंपति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement