लोन बंद करने के नाम पर 71,540 रूपए की धोखाधड़ी
08:09 AM Jun 24, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र) :
Advertisement
लोन बंद करने के नाम पर 71,540 रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में साईबर थाना एनआईटी की टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है। साइबर थाना एनआईटी में संजय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने मनी व्यू से लोन लिया हुआ था, जिसको बंद करने के लिए 4 अगस्त 2024 को उसने मनी व्यू को ई-मेल किया था। अगले दिन उसके पास कॉल आया और बोला कि लोन बंद करवाना चाहते हैं, फिर शिकायतकर्ता की सहमति के बाद लोन बंद करने के लिए उसके पास एक फार्म भेजा गया और साथ ही एक खाता नंबर भी दिया गया। जिसपर 71,540 रूपए की पेमेंट करने बारे कहा गया। भुगतान करने के बाद एक एनओसी लेटर भी दिया गया लेकिन पेंमेट करने के बाद उसके लोन खाता में उसका लोन दिखाता रहा।
Advertisement
Advertisement