25 लाख की धोखाधड़ी, महाराष्ट्र के दंपती के खिलाफ केस दर्ज
मोहाली,16 दिसंबर (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक अजय कुमार ने महाराष्ट्र के दंपती पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मटौर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान राधा कृष्णा रामा खंडागले और उनकी पत्नी सुनन्दा राधा कृष्णा खंडागले के रूप में हुई है। पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2023 में राधा कृष्णा रामा खंडागले ने एक तेल प्लांट लगाने के लिए दो टेंडर निकाले थे। इस पर उन्होंने खंडागले से संपर्क करके टेंडर लेने की बात की। खंडागले पत्नी और एक महिला साथी के साथ प्लांट का दौरा करने पहुंचे। 10 अप्रैल को टेंडर खुला और उनकी कंपनी को टेंडर मिलने की संभावना जताई गई। इस दौरान खंडागले ने उनसे कहा कि सरकारी रजिस्ट्रार सिक्योरिटी के बिना टेंडर नहीं दे सकता, जिसके बाद उन्होंने दोनों टेंडर के लिए 10-10 लाख रुपये सोसायटी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद टेंडर नहीं मिला तो अजय को शक हुआ। जब अजय ने खंडागले से पैसे वापस मांगे तो उसने उसे गालियां देते हुए धमकाया। इसके बाद अजय ने पुलिस में शिकायत दी।