For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पोल्ट्री फीड सप्लायर के साथ 21.78 लाख की धोखाधड़ी, 3 पर एफआईआर

06:35 AM Jan 06, 2025 IST
पोल्ट्री फीड सप्लायर के साथ 21 78 लाख की धोखाधड़ी  3 पर एफआईआर
Advertisement

जींद, 5 जनवरी(हप्र)
जींद में पोल्ट्री फीड के नाम पर 21 लाख 78 हजार रुपये हड़पने के आरोप में जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने पोल्ट्री फीड सप्लायर की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि उसका पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ पोल्ट्री फीड सप्लाई का काम भी है।
बवानीखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने उसे फोन पर संपर्क साध कर बताया कि उसने गांव बलाली, अटेला, दादरी में पोल्ट्री फार्म किराये पर लिए हुए हैं। इनके लिए पोल्ट्री फीड की आवश्यकता है। वह उसकी फर्म से फीड की सप्लाई लेना चाहते हैं। इसके लिए आरोपी ने कुछ रुपये एडवांस देने की बात कही।
बकाया राशि मुर्गे बेचने के बाद देने की बात कही। आरोपी ने 6.20 लाख रुपये का चेक दिया था, औरअपने पार्टनर मास्टर सुरेंद्र सिंह के नाम से दो हजार रुपये का चेक दिया था।
इसके बाद विश्वास होने पर उसने पिछले साल 29 जुलाई से 22 अगस्त तक आरोपियों के तीनों फार्मो पर 750 क्विंटल पोल्ट्री फीड भेज दिया, जिसकी कीमत 31 लाख 22 हजार 140 रुपये थी। इसमें से 9.44 लाख रुपये का आरोपियों ने भुगतान कर दिया। बकाया 21 लाख 78 हजार 140 की राशि के तीन चैक दिए, जो बैंक में लगाए जाने पर बाउंस हो गए। जब उसने आरोपियों से संपर्क साधा तो आरोपियों ने कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा। बाद में इन लोगों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर प्रवीण कुमार और सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement