मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 2.79 लाख की धोखाधड़ी

08:00 AM Jan 17, 2025 IST

फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र)
साइबर ठगों ने युवक को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 2 लाख 79 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की है, जब ठगों ने ह्वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए उससे संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को देवयानी इंडिया लिमिटेड कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन जॉब का प्रस्ताव दिया। पहले उन्होंने मनोज से 10 हजार रुपए का निवेश करवाया और विश्वास जीतने के लिए 15 हजार रुपए वापस कर दिए।
इसके बाद ठगों ने चार बार में 50-50 हजार रुपए जमा करवाए। जब पीडि़त ने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने 4.92 लाख रुपए और जमा करने की मांग कर दी। उन्होंने रकम को दोगुना करने का लालच दिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर मनोज ने केस दर्ज कराया।

Advertisement

Advertisement