For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 12.99 लाख की ठगी, गिरफ्तार

07:23 AM Jun 19, 2025 IST
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 12 99 लाख की ठगी  गिरफ्तार
साइबर ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
Advertisement

रेवाड़ी, 18 जून (हप्र)
साइबर थाना पुलिस ने रिटायर्ड कर्मचारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी यूपी के जिला झांसी निवासी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
जांचकर्ता ने बताया कि 13 फरवरी को गांव रामगढ़ के गजेन्द्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह इफको से सेवानिवृत्त हैं। उसका टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक घनश्याम यादव नाम के व्यक्ति से सम्पर्क हुआ था। उसने शेयर ट्रेडिंग करने के लिए एक महिला का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि ये ग्रुप में ट्रेडिंग के टिप देती है। जब उसने मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उसे एक ग्रुप में ज्वाइन करवाया गया। ग्रुप में उसको टास्क भेज कर परचेज कराते रहे और पैसे लेते रहे। ग्रुप में उसे ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाइड किया गया।
उन्होंने कहा कि आपको आईपीओ अलॉटमेंट कराते हैं, जो उसे 50 प्रतिशत कम कीमत पर मिलेगा। जिस दिन आईपीओ अलॉटमेंट होगा तो मार्केट ओपन होते ही उस दिन रेट डबल हो जाएंगे। उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 12.99 लाख रुपये जमा करा दिए। जब उनसे रुपये निकालने के लिए सम्पर्क किया तो उससे 5 लाख 62 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में यूपी के जिला झांसी के देवेन्द्र सिंह का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। देवेन्द्र सिंह के खाते में साढ़े 8 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement