मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टास्क जीतने का झांसा दे लाखों की धोखाधड़ी, राजस्थान से 3 काबू

07:09 AM Nov 26, 2024 IST

चरखी दादरी, 25 नवंबर (हप्र)
टास्क जीतने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि प्रेमनगर निवासी पवन कुमार के साथ बीते अक्तूबर महीने में लाखों की धोखाधड़ी हुई थी। इस संबध में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोपियों को राजस्थान को गिरफ्तार किया था।
वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अन्य को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वाकिल सिंह वासी दिर्गावाली जिला श्रीगंगानगर, विक्रम वासी दामदिया व दिनेश कुमार वासी राईसी नगर जिला अनुपगढ के रुप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और दो दिन का रिमांड लेकर पुछताछ शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement