मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

10:17 AM Jan 22, 2025 IST
रोहतक (निस) : रोहतक में विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव गामडी निवासी ध्याननंद ने बताया कि उसकी मुलाकात दिल्ली निवासी संदीप से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई, जो विदेश भेजने के लिए वीजा आदि का काम करता है। संदीप ने ध्याननंद से अमेरिका जाने के लिए 80 लाख रुपए में डील तय की थी। गाजियाबाद में एक मॉल में मिलने के बाद, राहुल जैन से मिलकर 75 लाख रुपए तय हुए। इसके बाद आरोपियों ने 42 लाख रूपये और ले लिए, लेकिन अंततः विदेश नहीं भेजा। ध्याननंद ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement