प्रेमजाल में फंसाकर की लाखों की ठगी
बीबीएन, 3 अगस्त (निस)
रुपहले पर्दे पर तो सभी ने ठगी और बंटी-बबली के कारनामे खूब देखे-सुने होंगे लेकिन बद्दी में पिछले 3 साल से एक व्यक्ति के साथ पंजाब के बंटी-बबली लाखों की ठगी कर चुके हैं। ठगी का शिकार संतोष अब कर्ज के बोझ तले दब गया है।
पंजाब के मेघपुर (जिला रोपड़) की दीक्षा कुमारी ने बद्दी में रहने वाले संतोष कुमार (निवासी पठानकोट) को प्यार के जाल में फंसाकर 70 से 80 लाख रुपये ठग लिए। दीक्षा ने ठगी का यह सारा खेल अपने प्रेमी नरेश कुमार के साथ मिलकर खेला। दीक्षा ने पहले तो संतोष कुमार से मां की बीमारी और मौत का बहाना बनाकर पैसे उधार लिए और बाद में उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। शातिर दीक्षा ने कोई न कोई परेशानी बताकर संतोष से पैसे ऐंठे फिर बाद में उसे जज बनने के सब्ज़बाग दिखाए। दीक्षा ने एलएलबी में एडमिशन लेने के नाम पर संतोष से लाखों रुपया ऐंठा और बाद में कहा कि उसे जज की सीट मिल रही है जिसके लिए 14 लाख रुपया लगेगा। अभी 4 महीने पहले एलएलबी में एडमिशन और इतनी जल्दी जज की सीट मिलने की बात सुनकर संतोष को शक हुआ तो उसने एसपी बद्दी को शिकायत सौंपी। एसपी बद्दी ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए दिया।