विदेश भेजने के नाम पर 41.43 लाख की ठगी
07:43 AM Sep 12, 2021 IST
होशियारपुर, 11 सितंबर (निस)
Advertisement
अमेरिका भेजने के नाम कथित तौर पर 41 लाख 42 हजार 893 रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना माहिलपुर की पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जसविंदर कौर निवासी माहिलपुर ने जिला पुलिस प्रमुख के पास शिकायत में बताया की नेशनल फर्टिलाइजर कॉलोनी बठिंडा का निवासी हरदीप बंगा सैला खुर्द में उसके बेटे के सैलून में कटिंग करवाने आता था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी हरदीप ने उसके बेटे को 45 लाख रुपये लेकर अमेरिका भेजने की बात की। आरोपी के विश्वास में आकर उन्होंने रिश्तेदारों से 41 लाख 42 हजार 893 इकत्रित कर उसे दे दिए। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी एजेंट ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा, न ही उनके रुपये वापिस किए।
Advertisement
Advertisement