मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाली कागजाें के सहारे जमीन बेचने के नाम पर 40 लाख की ठगी, केस दर्ज

12:36 PM Jun 05, 2023 IST

मोहाली, 4 जून (निस)

Advertisement

गांव कंसाला में जमीन के जाली कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर तीन लोगों ने कथित ताैर पर 40 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों की पहचान निर्मल सिंह, वासी गांव दुलवा, जगजीत सिंह, वासी गांव महरौली और बलवीर सिंह, वासी गांव मियांपुर चंगर के रूप में हुई है। मुल्लांपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित गोपाल कृष्ण, वासी सेक्टर-50 चंडीगढ़ ने बताया कि उक्त आरोपियों के साथ उसका गांव कंसाला में 3.50 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने का सौदा हुआ था। उन्हें बयाने के रूप में 40 लाख रुपये दिए गए थे। बाद में उक्त आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री पीड़ित के नाम नहीं करवाई।

Advertisement
Advertisement