मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी

10:34 AM Dec 03, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 2 दिसंबर (निस)
शाहाबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में कप्तान सिंह निवासी बकनौर व कर्मबीर सिंह निवासी रजपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकयत में गांव यारा निवासी धर्मबीर सिंह ने कहा कि उसका पुत्र साहिल काम करने के लिए विदेश जाना चाहता था। उसकी मुलाकात आरोपी कप्तान सिंह के साथ फरवरी में हुई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने आरोपी को बताया कि उसका बेटा साहिल अमेरिका जाना चाहता है तो आरोपी ने कहा कि वह उनका काम गारंटीशुदा करवा देंगे और इस पर 50 लाख रुपए खर्चा आएगा। शिकायत में कहा गया कि उसने उक्त राशि आरोपी को दी और जरूरी दस्तावेज भी सौंप दिए, लेकिन आरोपी टालमटोल
करते रहे।

Advertisement

Advertisement