शेयर ट्रेडिंग टिप्स के नाम पर हो रही ठगी
रामकुमार तुसीर/निस
सफीदों, 30 जनवरी
पसीना बहाये बिना सहज अच्छी आमदनी की चाहत युवा पीढ़ी में बढ़ती जा रही है। शेयर ट्रेडिंग के धंधे में हरियाणा में भी भागीदारी दिनोंदिन बढ़ रही है। शेयर ट्रेडिंग के टिप्स देने, कोर्स करवाने का प्रचार सोशल मीडिया में लबालब है। शेयर्स की ऑप्शन ट्रेडिंग में 90 प्रतिशत लोगों को नुकसान होने की स्पष्टता के साथ भी लोगों को नुकसान कवर करने व गिने दिनों में अमीर बनाने का लालच सरेआम उन कारोबारियों द्वारा दिया जा रहा है जो सेबी में पंजीकृत ही नहीं हैं। भले ही केंद्र ने समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर भ्रामक व धोखाधड़ी के विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए ‘गामा’ का प्रावधान कया है लेकिन ऐसे ‘खेल’ पर कोई अंकुश नहीं लगा है।
ऐसे होती है शुरुआत : शेयर ट्रेडिंग के लिए डिमैट अकाउंट खोलने व किसी कम्पनी या उसके शेयर के बारे में किसी तरह की भी जानकारी किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से एक बार लेने का प्रयास कर चुके लोगों के नंबर न जाने किस तरह शेयर ट्रेडिंग के इस ‘खेल’ में लगे गिरोहों के पास पहुंच जाते हैं और फिर कॉल कर
बताया जाता है कि वह डिमैट अकाउंट भी खुलवा देंगे और ऐसे टिप्स देंगे कि काम करने वाला व्यक्ति गिने दिनों में मालामाल हो जाएगा।
नाम न छापने की शर्त पर ऐसा नुकसान झेल चुके लोग बताते हैं कि इस धंधे में लगे कारोबारी खुद को सेबी में पंजीकृत किसी कंपनी का कर्मचारी बताते हैं। ऐसी टिप्स देने की बात करने वाले लोग या तो पहले वार्षिक फीस वसूल करते हैं या फिर पंजीकरण के नाम पर कुछ रुपए और वह भी नहीं तो कुछ भी हासिल हो जाए, ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लेते हैं। कुछ वार्षिक फीस एडवांस लेकर काम करते हैं तो कुछ लाभ में 10 से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ काम करने की बात करते हैं।
इस धंधे में ठगी के शिकार हो चुके लोग बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति ऐसे किसी जालसाज की ठगी का शिकार नहीं होता तो उसका मोबाइल नंबर आगे किसी और ऐसे धंधेदार को बेच दिया जाता है। फिर वह अपने झांसे में उस व्यक्ति को लेने का प्रयास करता है। ऐसे एक ‘पीड़ित’ ने बताया कि एक कंपनी के नाम से ऐसे एक गिरोह ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है जिसमें गिरोह के सदस्यों को फंसाने के लिए अपने कुछ खास लोगों से शुरू में ट्रेडिंग में बड़ा लाभ होने के कमेंट करवाते हैं और फिर इस पर कमेंट का अधिकार केवल एडमिन के लिए सुरक्षित कर लिया जाता है।
सेबी को भेजी शिकायत
समाजसेवी कपिल कुमार ने आज एक शिकायत सेबी की चीफ विजिलेंस ऑफिसर को भेजी है जिसमें शेयर ट्रेडिंग को लेकर सोशल मीडिया में किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि शेयर ब्रोकिंग कम्पनी रिटेलर्स से मनचाही वसूली कर बड़ी हेराफेरी कर रही हैं जिस पर अंकुश लगाया जाए।