For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, इमिग्रेशन कंपनी के छह लोगों पर मामला दर्ज

06:34 AM Dec 06, 2024 IST
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी  इमिग्रेशन कंपनी के छह लोगों पर मामला दर्ज
Advertisement

मोहाली,5 दिसंबर (हप्र)
फेज-1 थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में इमिग्रेशन कंपनी के छह कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी के खिलाफ गांव पंडवाला खुर्द न्यू दिल्ली के रहने वाले नवाब यादव और गांव राजओद पुंडरी जिला कैथल ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत आने के बाद कार्रवाई करते हुए कंपनी कर्मचारी राकेश कुमार निवासी चंडीगढ़, इंदरजीत सिंह निवासी मिल्क कॉलोनी धनास चंडीगढ़, रमनजीत सिंह निवासी गांव सिंघपुरा बरनाला, गुरप्रीत सिंह निवासी सरकाघाट , प्रितओश तिवाड़ी जेएनवी रोड जिला श्री फतेहगढ़ साहिब व रोहित शर्मा के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। आरोपियों को आईपीसी की धारा 420, 120बी, 406 व इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप था कि कंपनी ने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए थे लेकिन ना तो युवकों को विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों पर मामला दर्ज किया है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। कंपनी पर चार मामले फेज-1 पुलिस स्टेशन और तीन मामले सेक्टर-36 चंडीगढ़ थाने में दर्ज है। कंपनी के खिलाफ 37 के करीब शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement