मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्मी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

07:58 AM Jun 14, 2025 IST

भिवानी, 13 जून (हप्र)
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अदालत में पेश किया, वहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल हिसार भेज दिया। शहर के बिचला बाजार क्षेत्र निवासी संदीप ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान तिगड़ाना निवासी आनंद से हुई। 18 मई 2025 को आनंद का व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें आनंद ने दिल्ली में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में भर्ती निकलने की बात बताई। इसके बाद आरोपी ने बताया कि अभी कुछ पोस्ट खाली है। उसकी अफसर के साथ जान पहचान है। अगर पैसे दो तो भर्ती करवा देगा। इसके बाद संदीप ने अपने व अपने रिश्तेदारों के भर्ती संबंधित कागजात आनंद को व्हाट्सएप कर दिए। बाद में आनंद ने अलग-अलग काम से संदीप से 82,000 रुपए अपने खातों में डलवा लिए। इसके बाद आरोपी आनंद ने उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। बाद में पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी थे।

Advertisement

Advertisement