शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर फ्रॉड, साइबर थाना टीम ने गिरफ्तार किए दो आरोपी
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश कराने व मुनाफे का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 8 जनवरी को थाना साइबर अपराध सेंट्रल में सेक्टर-89 के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको किसी व्यक्ति के द्वारा शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मुनाफे का लालच दिया गया था। इस पर शिकायतकर्ता को इस संबंध में कई लोगों से बात कराई गई जो सभी साइबर फ्रॉड थे। ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता का शेयर मार्केट का डीमेट अकाउंट खोला गया। ठगों के द्वारा कई दिन तो मुनाफा दिखाया जाता रहा और किसी दिन कम घाटा दिखाया।
डीमेट अकाउंट का नम्बर भी नहीं दिया गया। इस प्रकार शिकायकर्ता से 43,78,000 रुपए का फ्रॉड किया गया। जिस शिकायत पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ठाकुर सुरेश व ठाकुर प्रभात का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गुजरात के मेहसाना जिला के गांव सुलिपुर के रहने वाले है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगी के मामले में कॉलर का काम करते हैं और 10 कक्षा तक पढ़े हैं। आरोपियों से वारदात में प्रयोग 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।