बिना फॉर्म भरे रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, दूसरा आरोपी गिरफ्तार
भिवानी, 19 जनवरी (हप्र)
भिवानी जिला पुलिस ने युवाओं को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बिना फॉर्म भरे रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में इस आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने उसे रविवार को अदालत में पेश किया। वहां से उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
इस बारे में गांव नाथुवास निवासी नरेंद्र ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी सत्यनारायण व उसके अन्य साथियों ने उसे 9 लाख रुपए में बिना फॉर्म भरे रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय पर मेडिकल फिटनेस व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 8,89,000 रुपए ट्रांसफर करवाए थे। इसके बाद न तो शिकायतकर्ता को रेलवे में नौकरी मिली और न ही आरोपियों ने रुपए वापस किए थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में केस दर्ज किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी तिगड़ाना जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपी प्रदीप शिकायतकर्ता व आरोपियों के बीच में नौकरी लगवाने में बिचौलिए का काम करता था। वहीं इस केस में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।