मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी, केस दर्ज

08:58 AM Aug 30, 2024 IST

कनीना, 29 अगस्त (निस)
जमीन की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने भोजावास के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस बारे में महेश कुमार निवासी बेरली खुर्द, जिला रेवाड़ी ने एसपी नारनौल को दी शिकायत में कहा कि उसकी पहचान भोजावास के पवन कुमार से थी। जिनके सामने उन्होंने एक मार्च 2023 को कनीना में प्रॉपर्टी दिलवाने की पेशकश की। इस पर पवन कुमार ने अपने नाम 2 कनाल 2 मरला जमीन होने की बात कही। 2 मार्च को उन्होंने कनीना तहसील में आकर दुकान के लिए 21 वर्गगज जमीन का एग्रीमेंट करवाया। इस दौरान वहां पर सुनील कुमार भोजावास व नरेंद्र वासी भड़फ भी मौजूद थे। एग्रीमेंट के समय उन्होंने पवन कुमार को 3 लाख रुपये देने तय किए। कुछ दिन बाद महेश कुमार ने एग्रीमेंट में इंद्राज जमीन के नम्बर की नकल निकलवाई तो मालूम हुआ कि वह जमीन संतोष नामक महिला के नाम पर दर्ज है। उन्होंने पवन कुमार से अपनी रकम वापस देने की मांग की। जिसे वह टालमटोल करता रहा। उन्होंने पवन कुमार पर जमीन के फर्जी एग्रीमेंट कर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement