For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

08:42 AM Aug 08, 2023 IST
भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
जींद में सोमवार को पुलिस की हिरासत में भर्ती परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र मामले में पकड़े गये आरोपी। -हप्र
Advertisement

जींद, 7 अगस्त (हप्र)
भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे एक गिरोह के तीन सदस्यों को जींद पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों कि पहचान कुलबीर वासी ईक्कस, जितेन्द्र उर्फ जीता वासी जीन्द व अमित वासी गांव कैरखेड़ी के रुप में हुई है। पुलिस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।
डीएसपी अमित कुमार भाटिया ने सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि आज डिटेक्टिव स्टाफ की टीम इन्चार्ज पीएसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में जींद शहर क्षेत्र में गश्त पर थी। जिन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला जीन्द में एक गिरोह सक्रिय है, जो कि लोगों को भर्ती परीक्षाओं में पास करवाने का झांसा देकर उनसे मोटे पैसे ऐंठते हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण को सुचित करके बतलाए गए ठिकाने पर छापेमारी की गई तो वहां से तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये। जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम कुलबीर वासी ईक्कस, जितेन्द्र उर्फ जीता वासी जींद व अमित वासी गांव कैरखेड़ी बताया। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन जीन्द में अभियोग अंकित किया गया है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अब तक की जांच से पाया गया है कि पकड़े गए आरोपी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा का असल पेपर देने के नाम पर बहकाकर उनसे मोटी रकम लेते थे और उनको नकली पेपर व उत्तरकुंजी थमा देते थे। काबू किए आरापियों में से एक आरोपी कुलबीर वासी ईक्कस शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर तैनात है व एक आरोपी जितेन्द्र जीता प्राइवेट लाइब्रेरी चलाता है। उन्होंने बताया कि आरोपी कुलबीर वासी ईक्कस के खिलाफ पेपर फर्जीवाड़ा का एक अभियोग थाना मॉडल टाउन रेवाडी दर्ज है, जो विचाराधीन न्यायालय है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीता वासी जीन्द पर एक अभियोग जिला गुरुग्राम में व एक अभियोग जिला हिसार में पेपर फर्जीवाड़ा के दर्ज हैं, जो विचाराधीन न्यायालय है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×