For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fraud अमेरिका में सेटल करवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी

11:46 AM Mar 19, 2025 IST
fraud अमेरिका में सेटल करवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी
Advertisement

जसमेर मलिक | हमारे प्रतिनिधि
जींद, 19 मार्च
Fraud  विदेश में बसने का सपना दिखाकर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें जींद जिले के एक युवक से अमेरिका भेजने और सेटल कराने के नाम पर 40 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित युवक को हाल ही में पनामा से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया। इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

झांसे में आकर बेची जमीन

गांव जमीनी निवासी जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी जान-पहचान गांव ढाठरथ निवासी नरेश से थी। नरेश का भाई अमेरिका में सेटल है और नरेश खुद भी युवाओं को विदेश भेजने और वहां सेटल कराने का दावा करता था। अप्रैल 2024 में नरेश ने जयपाल से कहा कि वह उनके बेटे सचिन को बिना किसी दिक्कत के अमेरिका भेज सकता है, लेकिन इसके बदले 45 लाख रुपये की मांग की।

जयपाल ने अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए 5 मई 2024 को अपनी आधा एकड़ जमीन बेचकर 15 लाख रुपये नरेश को दे दिए। इसके बाद 7 जुलाई को नरेश, सचिन को दस्तावेजों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट लेकर गया और वीजा तथा पासपोर्ट वहीं देने की बात कही। लेकिन सचिन को सीधे अमेरिका भेजने के बजाय उसे अलग-अलग देशों में भेजा गया। जब परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो नरेश ने भरोसा दिलाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी और इस बीच अलग-अलग समय पर 40.50 लाख रुपये वसूल लिए।

Advertisement

पनामा से डिपोर्ट, पासपोर्ट-वीजा जब्त

फरवरी में सचिन ने किसी का फोन लेकर अपने पिता को जानकारी दी कि उसे पनामा से डिपोर्ट किया जा रहा है। उसने बताया कि उसका पासपोर्ट और वीजा सुरीनाम में जब्त कर लिया गया था। आखिरकार, 2 मार्च को सचिन वापस दिल्ली पहुंच गया। जब जयपाल ने नरेश से दिए गए पैसे वापस मांगे तो उसने लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisement
Advertisement