For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोरलेन टनल का पानी, मलबा घरों में घुसा

12:17 PM Jul 08, 2022 IST
फोरलेन टनल का पानी  मलबा घरों में घुसा
Advertisement

मंडी (निस) :

Advertisement

भारी वर्षा के चलते सतलुज नदी सहित नाले में उफान आने से क्षेत्र की गमोहू खड्ड में फोरलेन टनल के मुहाने के पास पुल के नीचे खड्ड का रास्ता बंद हो गया जिससे यहां लंबी झील बन गई है और खड्ड किनारे की जमीनों व घरों को खतरा पैदा हो गया है। फोरलेन प्रबंधन द्वारा पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते अलसू-कोट फोरलेन चौक पर भी पानी भर गया है। अपर डैहर गांव में भी फोरलेन सडक़ निर्माण का मलबा व पानी गांव के तीन दर्जन मकानों में घुस रहा है, जिससे मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement