For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देसी कट्टा व कारतूस सहित चार युवक गिरफ्तार

07:00 AM Mar 21, 2025 IST
देसी कट्टा व कारतूस सहित चार युवक गिरफ्तार
Advertisement

अबोहर, 20 मार्च (निस)
फाजिल्का में मम्मूखेड़ा गांव के नजदीक पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी के डैशबोर्ड से 315 बोर का एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना खुईखेड़ा के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने बताया कि गश्त कर रही पुलिस पार्टी को देखकर जब कार सवार लोगों ने कार भगाने की कोशिश की तो पुलिस पार्टी ने अपनी गाड़ी को कार के आगे लगाकर उन्हें रोककर काबू कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से एक देसी कट्टा 315 बोर और तीन कारतूस बरामद हुए। एसएचओ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आपस में दोस्त हैं, जिनकी पहचान कारज सिंह, निवासी फतेहाबाद, रविंद्रपाल, निवासी सिरसा, राम प्रताप और पवन कुमार निवासी बठिंडा के रूप में हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement